
India vs England Test Series 2025: भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इसी बीच शानदार फॉर्म से चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साईं सुदर्शन ने खुलासा किया है कि तमिलनाडु टीम के साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं. ऐसा पहली बार है, जब वॉशिंगटन सुंदर और साईं सुदर्शन इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. सुदर्शन ने 'बीसीसीआईडॉटटीवी' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "जब मैं युवा था, तब से ही वाशिंगटन मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं.
मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं, इसलिए यह हमेशा खास होता है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनसे बहुत प्रेरणा ली है. जिस तरह से वह आगे बढ़े और देश के लिए खेले, वह वाकई बहुत शानदार था." उल्लेखनीय है कि आईपीएल में कुछ साल अच्छा खेलने के बाद वाशिंगटन सुंदर को भारत की सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला था. साईं सुदर्शन ने आगे बताया, "जब मैं छोटा था, तब से उन्हें जानता हूं. उनके साथ खेलता हूं. यह एक तरह की प्रेरणा है. इससे मुझे लगा कि मैं भी उसी तरह से खेलना चाहता हूं. वह बचपन से ही मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं." यह भी पढ़े: Srilanka vs Bangladesh Test Series 2025: 17 जून से शुरू होगी श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, एंजेलो मैथ्यूज के लिए यादगार बनने जा रहा है पहला मुकाबला
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले सुदर्शन भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह प्रभावशाली नजर आए हैं। सुदर्शन ने काउंटी टीम सरे के लिए दो सत्रों में 281 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने टीम को चैंपियनशिप जिताने में अहम रोल निभाया. दूसरी ओर, वाशिंगटन सुंदर ने साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था. वह पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी के बाद से टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगी. यह मैच हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में खेले जाने हैं। शुभमन गिल की अगुआई में भारत 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इंग्लैंड में इस टेस्ट सीरीज के साथ भारत अपने नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेगा.