कोरोनावायरस को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा- मरीजों की पहचान के लिए एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें केंद्र
प्रतिकात्मक तस्वीर ((Photo Credits: IANS))

नई दिल्ली: चीन में फैल रही खतरनाक बीमारी कोरोनावायरस (Corona virus) के बाद पूरे दुनिया में बवाल मचा हुआ है. इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए राजस्थान के स्वास्थय मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश में एक एडवाइजरी की है. इसके साथ ही उनकी तरफ से केंद्र सरकार से एक निवेदन करते हुए कहा गया है कि मरीजों की पहचान के लिए एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें. ताकि इस बीमारी को भारत में फैलने से रोका जा सके. हालांकि केंद्र सरकार ने चीन से आने वाले यात्रियों के स्क्रिंग के लिए देश के कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था उनकी तरफ से की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देश के कुल सात बड़े एयरपोर्ट्स हैं. जिनमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद कोचीन एयरपोर्ट्स शामिल हैं. इन प्रमुख एयरपोर्ट्स पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.  वहीं केरल में चीन से लौटे 7 लोगों को निगरानी में रखा गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान चार शहरों से 11 मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं. केरल SARS (गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) जैसे वायरस के हल्के लक्षणों के साथ पाए जाने के बाद सात को तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इन मरीजों में 4 मुंबई के हैं इनका शुक्रवार को  टेस्ट करवाया गया. जांच में सभी के रिपोर्ट नेगटिव पाए गए. यह भी पढ़े: Coronavirus: कोरोनावायरस मामले में भारत में 60 विमानों के 12,828 यात्रियों की हुई थर्मल जांच

जानें कोरोनावायरस है क्या:

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबकि कोरोनावायरस सी-फूड से जुड़ा है. इस बीमारी की शुरुआत चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड मार्केट से हुई है. यह वायरस एक तरफ से विषाणुओं के परिवार का है, यह वायरस इंसानों के अलावा ऊंट, बिल्ली, चमगादड़ सहित कई पशुओं में प्रवेश कर रहा है. जिसके लोगों को सांस लेने में दिक्कत, जुखाम, खांसी, गले में दर्द और बुखार जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इसके बाद यह बुखार निमोनिया का रूप लेने के बाद किडनी से जुड़ी बीमारियां जकड लेती हैं. जो सभी समय पर उपचार नहीं करने पर मरीज की जान जा सकती हैं.