अमेरिका में सरकारी छंटनी को लेकर व्हाइट हाउस में गुरुवार को तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. एक कैबिनेट बैठक के दौरान अरबपति व्यवसायी और राष्ट्रपति सलाहकार एलॉन मस्क तथा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच तीखी बहस हो गई. इस बैठक में खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद स्टेट डिपार्टमेंट में हाल ही में हुई स्टाफ कटौती को लेकर हुआ.
मस्क बनाम रुबियो: कटौती पर टकराव
बैठक के दौरान मस्क ने रुबियो पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्टेट डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की कटौती के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरशाही में सुधार के लिए सख्त फैसले जरूरी हैं.
रुबियो ने पलटवार करते हुए बताया कि 1500 से अधिक कर्मचारियों ने अर्ली रिटायरमेंट पैकेज लेकर स्वेच्छा से पद छोड़ा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "क्या मस्क चाहते हैं कि मैं उन सभी को दोबारा नौकरी पर रखूं, ताकि वे फिर से निकाले जा सकें?"
व्हाइट हाउस में उठी शिकायतों की गूंज
मस्क की कटौती नीतियों से असंतुष्ट सरकारी एजेंसियों के प्रमुखों और रिपब्लिकन सांसदों ने व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ लेजिस्लेटिव अफेयर्स में अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं. उनके अनुसार, मतदाताओं के बीच इस फैसले को लेकर काफी नाराजगी है. इन शिकायतों के बाद ही इस उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था.
ट्रंप का बचाव, विवाद को बताया अफवाह
शुक्रवार को ओवल ऑफिस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने इस विवाद को महज एक अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, "कोई झगड़ा नहीं हुआ. मैं खुद बैठक में मौजूद था. मीडिया इसे बेवजह तूल दे रही है. एलॉन और मार्को दोनों ही अपने-अपने कार्यक्षेत्र में शानदार काम कर रहे हैं." ट्रंप ने आगे कहा, "मार्को ने विदेश मंत्री के तौर पर बेहतरीन कार्य किया है, जबकि एलॉन अपने असाधारण विचारों के लिए जाने जाते हैं."













QuickLY