
Gujarat Giants Women (WPL) vs Delhi Capitals Women (WPL), Womens Premier League 2025 17th Match Scorecard: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का कारवां अब लखनऊ (Lucknow) पहुंच गया हैं. इस सीजन का 17वां मुकाबला गुजरात जाइंट्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) के बीच आज यानी 7 मार्च को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में गुजरात जाइंट्स की अगुवाई एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) कर रहीं हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के कंधों पर हैं. गुजरात जायंट्स ने अब तक छह मैच खेली हैं. इस दौरान टीम को तीन में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा हैं. छह अंक के साथ गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. Gujarat Giants vs Delhi Capitals, WPL 2025 17th Match Live Toss And Scorecard: रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
DC - 177/5
For DC, Meg Lanning played a captain's knock and top-scored with 92, receiving good support from Shafali Verma, who scored 40.
For GG, Meghna Singh took 3 wickets, while Deandra Dottin picked up 2 wickets.#TATAWPL #WPL #WPL2025 #DelhiCapitals #GujaratGiants #GGvDC pic.twitter.com/sGJrgQlxax
— Sports with Us (@sportswithus) March 7, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 177 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 92 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान मेग लैनिंग ने 56 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का लगाई. मेग लैनिंग के अलावा सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 40 रन बनाए.
दूसरी तरफ, गुजरात जाइंट्स की टीम को मेघना सिंह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. गुजरात जाइंट्स की ओर से मेघना सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मेघना सिंह के अलावा डिएंड्रा डॉटिन ने दो विकेट चटकाए. गुजरात जाइंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 178 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी: 177/5, 20 ओवर (मेग लैनिंग 92 रन, शैफाली वर्मा 40 रन, जेस जोनासेन 9 रन, जेमिमा रोड्रिग्स 4 रन, एनाबेल सदरलैंड 14 रन, मारिज़ैन कप्प नाबाद 7 रन और सारा ब्राइस नाबाद 6 रन.)
गुजरात जाइंट्स की गेंदबाजी: (मेघना सिंह 3 विकेट, विकेट, डिएंड्रा डॉटिन 2 विकेट).