VIDEO: विदाई भाषण के दौरान भावुक हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, कैमरे के सामने छलके आंसू

ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कैमरे के सामने भावुक होना उनके कार्यकाल के अंतिम क्षणों में से एक बन गया. यह तब हुआ जब वे अपनी लिबरल पार्टी के नए नेता के चुनाव से पहले विदाई भाषण दे रहे थे.

लगभग एक दशक तक सत्ता में रहने वाले ट्रूडो ने गुरुवार को अपने विदाई भाषण के दौरान भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने हर दिन "कनाडाई नागरिकों को पहले रखा" और भविष्य में भी उन्हें निराश नहीं करेंगे.

"व्यक्तिगत स्तर पर, मैंने यह सुनिश्चित किया कि इस पद पर हर एक दिन मैंने कनाडाई नागरिकों को प्राथमिकता दी. मैं यहां इसलिए हूं ताकि आप सभी को यह बता सकूं कि हम आपके साथ हैं. इस सरकार के अंतिम दिनों में भी हम कनाडाई लोगों को आज और भविष्य में निराश नहीं करेंगे," ट्रूडो ने अपने भाषण में कहा.

जनवरी में ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की थी, जब उनकी लोकप्रियता में गिरावट और पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ता जा रहा था. वे तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी कार्यभार ग्रहण नहीं कर लेता.

लिबरल पार्टी अपने अगले नेता का चुनाव रविवार को करेगी, जो अक्टूबर में होने वाले चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेगा. साथ ही, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत कनाडा को बढ़ते टैरिफ संकट का सामना करना पड़ेगा.

अपने भाषण के दौरान ट्रूडो ने ट्रंप के टैरिफ खतरे को लेकर भी चेतावनी दी और कनाडाई नागरिकों से एकजुट रहने की अपील की ताकि आगामी कठिनाइयों का सामना किया जा सके. इससे पहले दोनों नेताओं के बीच तनावपूर्ण बहसें हो चुकी हैं, जहां ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना देना चाहिए और ट्रूडो को "गवर्नर" कहकर संबोधित किया था.

ट्रूडो का यह बयान तब आया जब ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आयात पर लगाए गए नए टैरिफ को फिलहाल रोकने का फैसला लिया. इससे उपभोक्ताओं और कंपनियों को राहत मिली, क्योंकि बढ़े हुए करों ने पहले ही शेयर बाजारों में उथल-पुथल मचा दी थी. अमेरिका और कनाडा ने एक-दूसरे के आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे 2 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.

अपने भाषण में ट्रूडो ने ट्रंप की आक्रामक नीतियों की आलोचना की और कहा कि "अमेरिका फर्स्ट" की सोच को वास्तविकता में बदलने के लिए कनाडा और मेक्सिको की भी समृद्धि आवश्यक है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को फायदा होना चाहिए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार और द्विपक्षीय संबंध इसी तरह चलते हैं, न कि केवल रियल एस्टेट सौदों की तरह.