Ramadan 2025: थलापति विजय ने रमज़ान के मौके पर चेन्नई में दी इफ्तार पार्टी, स्कल कैप पहने आए नजर (View Pics and Watch Video)
Vijay, TVK IT Wing (Photo Credits: X)

Ramadan 2025: तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के प्रमुख थलापति विजय ने रमज़ान के पाक महीने की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार (7 मार्च) को चेन्नई में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर विजय पारंपरिक सफेद कपड़ों में नजर आए, जिसमें उन्होंने स्कल कैप, शर्ट और मुंडु पहना था. विजय ने इस खास मौके पर रोज़ा रखने वालों के साथ इफ्तार किया और सामूहिक नमाज़ में भी हिस्सा लिया. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें वे मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करते और इफ्तार में शामिल होते दिख रहे हैं.

थलापति विजय के इस अंदाज को उनके फैंस ने खूब सराहा. कई लोगों ने इसे उनकी विनम्रता और सभी धर्मों के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही तस्वीरों पर फैंस दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Ramadan 2025 Mehndi Designs: माह-ए-रमजान में मेंहदी से अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, देखें खूबसूरत डिजाइन्स

थलापति विजय दी इफ्तार पार्टी

 

विजय ने इफ्तार पार्टी का किया आयोजन:

विजय के करियर की बात करें तो वे जल्द ही एच विनोद के निर्देशन में बनने वाली एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है. विजय का यह इफ्तार सेलिब्रेशन यह दर्शाता है कि वे न केवल एक बड़े अभिनेता हैं, बल्कि समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं.