Waqf Amendment Bill: 'जो काम पहले की सरकारों और...': वक्फ बिल को मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन, जताई गरीबों को मदद की उम्मीद (Watch Video)
Photo- ANI

Waqf Amendment Bill: हाल ही में संसद के दोनों सदनों से पास हुए वक्फ संशोधन बिल को ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुलकर समर्थन दिया है. बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने कहा कि जो काम पहले की सरकारों और धर्मगुरुओं को करना चाहिए था, वो आज की सरकार ने किया है. लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए शाइस्ता अम्बर ने कहा, "जो लोग वक्फ को दान देते हैं, उनकी मंशा होती है कि वो धन या जमीन गरीबों के काम आए. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा था.''

उन्होंने आगे कहा, ''वक्फ बोर्ड की नीयत और काम दोनों पर सवाल उठते रहे हैं. कुछ जगहों पर ईमानदारी से काम हुआ, लेकिन ज्यादातर मामलों में वक्फ संपत्तियों का गलत इस्तेमाल हुआ."

ये भी पढें: वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर: राहुल

वक्फ बिल को मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन

गरीबों को मदद की उम्मीद जताई

शाइस्ता अम्बर ने उम्मीद जताई है कि वक्फ संशोधन बिल की वजह से वक्फ की जमीनें पूरी पारदर्शिता के साथ गरीबों और जरूरतमंदों के लिए इस्तेमाल की जाएंगी. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब तक किसी सरकार ने मुसलमानों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया, सबने सिर्फ वोट की राजनीति की. हम बीजेपी सरकार से उम्मीद करते हैं कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिया जाए और वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाई जाए.

मुस्लिम समुदाय से खास अपील

शाइस्ता अम्बर ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ सख्त जांच और कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने सभी मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वो इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर सोचें और गरीबों के हित में उठाए गए इस कदम का स्वागत करें.