Mumbai Weather: मुंबई में अचानक बदला मौसम, अगले 3-4 घंटों में बारिश, गरज और तेज हवाओं का अलर्ट
Mumbai Windy Weather | X

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अचानक बदले मौसम ने लोगों को चौंका दिया है. गर्म मौसम के बीच अब बारिश और धूलभरी आंधी की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ घंटों में बारिश और गरज के साथ तेज हवाओं की चेतावनी दी है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को शाम 4:25 बजे Nowcast अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मुंबई में अगले 3 से 4 घंटे के भीतर हल्की बारिश, गरज के साथ बिजली और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

मुंबई में झुलसाने वाली गर्मी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट.

ठाणे में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने ठाणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि मध्यम बारिश और गरज-चमक वाले हालात बन सकते हैं. इसके अलावा पालघर, रायगढ़, पुणे और नासिक जिलों में भी इसी तरह की चेतावनी दी गई है.

धूलभरी आंधी ने लोगों को किया हैरान

ठाणे के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "अचानक यह धूलभरी आंधी क्यों आ गई?"

धूल से भरे आसमान, तेज हवाएं और छाए बादल – यह दृश्य लोगों को हैरान कर रहा है, क्योंकि यह मौसम पूरी तरह अप्रत्याशित है.

बेमौसम बारिश की वजह क्या है?

IMD पुणे की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एस.डी. सनप के अनुसार, राज्य के ऊपर मौजूद वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation) और ऊपरी हवा में ट्रफ लाइन (Trough) की वजह से यह स्थिति बनी है. उन्होंने बताया कि यह सिस्टम मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के ऊपर सक्रिय है. इससे हवा में नमी बढ़ रही है और बारिश की संभावना बन रही है.