मुंबई: कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर के बीच एक और चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आ रही है. कोरोना की वजह से लोग म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) की चपेट में आ जा रहे हैं. कोरोना से रिकवरी के बाद लोग म्यूकोरमाइकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कई मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस संक्रमण के मामले कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों में बढ़ रहे हैं और जिसकी वजह से उनमें आंखों की रोशनी जा रही है इसके अलावा भी अन्य जटिलताएं उत्पन्न हो रही है. कोरोना मरीजों में दिख रहा यह नया घातक इंफेक्शन, दिल्ली में Mucormycosis के 6 मामले- यहां जानें इसके लक्षण.
महाराष्ट्र में म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) से कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. ये लोग कोविड-19 को मात दे चुके थे, लेकिन म्यूकोरमाइकोसिस की चपेट में आ गए. राज्य में ऐसे लगभग 200 मरीजों का उपचार चल रहा है.
जानलेवा हो रहा संक्रमण
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) के प्रमुख, डॉक्टर तात्याराव लहाने ने कहा कि महाराष्ट्र में म्यूकोरमाइकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, कहा, ‘‘राज्य के विभिन्न हिस्सों में अब तक उपचार करानेवाले ऐसे 200 मरीजों में से आठ की म्यूकोरमाइकोसिस की वजह से मौत हो गई है. ये लोग कोविड-19 से बच गए थे, लेकिन इस ब्लैक फंगस संक्रमण ने उनकी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला किया जो जानलेवा साबित हुआ.’’
सूरत स्थित किरण सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के अध्यक्ष माथुर सवानी ने बताया कि कोविड-19 से तीन हफ्ते पहले ठीक हुए मरीज में म्यूकोरमाइकोसिस का पता चला है. सवानी ने बताया, ‘‘म्यूकोरमाइकोसिस के लिए 50 रोगियों का इलाज चल रहा है जबकि 60 और मरीज इसके इलाज का इंतजार कर रहे हैं.’’
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि अहमदाबाद में, असवारवा सिविल अस्पताल में हर दिन कम से कम पांच म्यूकोरमाइकोसिस रोगियों का ऑपरेशन किया जा रहा है. अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. देवांग गुप्ता ने कहा, " COVID-19 की दूसरी लहर शुरू होने के बाद हमें रोजाना पांच से 10 ऐसे मामले मिलते हैं."