Amazon से ऑर्डर करता रहा शख्स और लग गया 21 लाख रुपये का चूना, ये गलती आपको भी पड़ सकती है भारी
Representative Image | Pixabay

Online Scam: ऑनलाइन के इस जमाने में हर किसी को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. जरा सी लापरवाही आपको आपको लाखों-करोड़ों का चूना लगा सकती है. ऐसे ही एक मामले में पुणे के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने एक ऑनलाइन स्कैम में 21 लाख रुपये गंवा दिए. असिस्टेंट प्रोफेसर सच्चिदानंद रामदास को पार्ट टाइम जॉब के लिए एक अनजान मैसेज आया था. इस जाल में फंसकर पीड़ित ने मई 2021 से दिसंबर 2022 के बीच 21 लाख रुपये गंवाए. प्रोफेसर सच्चिदानंद को अमेजन के साथ पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया था. मैसेज में जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक महिला रेखा रंजन का नंबर दिया गया था. Online Fraud Safety Tips: ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो ध्यान दें! कभी न करें ये गलतियां.

प्रोफेसर सच्चिदानंद इस झांसे में आ गए और एक्स्ट्रा इनकम के लिए उन्होंने रेखा रंजन से संपर्क किया. महिला ने उन्हें बताया कि उन्हें Amazon से कुछ ऑर्डर करने होंगे और हर ऑर्डर पर उन्हें कमीशन मिलेगा. प्रोफेसर को यह ऑफर अच्छा लगा और उन्होंने काम करने के लिए हां कर दी. इसके बाद उन्हें आगे की बातचीत के लिए टेलीग्राम से जुड़ने का निर्देश दिया गया. हालांकि, नौकरी के लिए टेलीग्राम पर अपना प्रोफाइल बनाने के लिए रेखा रंजन ने सतपुते से 1,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा.

इस तरह हुआ स्कैम

प्रेफेसर को जल्द ही अपने अकाउंट में 1,300 रुपये वापस मिले, जिसे शुरुआती कमीशन के साथ उनके पैसे की वापसी कहा गया. प्रेफेसर इससे बेहद खुश थे. इसके बाद रेखा रंजन ने उन्हें एक और शख्स से जोड़ा जो उन्हें काम में मदद करने वाला था. इसके बाद हर आर्डर पर सच्चिदानंद को अच्छा कमीशन मिलने लगा.

जब सच्चिदानंद के अकाउंट में 6.75 लाख रुपये हो गए तो उन्होंने इसे विड्रॉ करने की सोची. इस पर स्कैमर्स ने उन्हें कहा कि उन्हें पैसे विड्रॉ करने के लिए उन्हें अभी कच और टास्क पूरे करने होंगे. इस तरह प्रोफेसर इस जाल में फंसते गए अधिक निवेश करते रहे, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.

ध्यान दें कि इन दिनों ऑनलाइन और पार्ट टाइम जॉब और अलग-अलग तरह की जॉब का स्कैम काफी तेजी से हो रहा है. आए दिन साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.लोगों को व्हाट्सएप नंबर से लेकर टेक्स्ट मैसेज और मेल में भी जॉब के मैसेज आ रहे हैं और लोग इस झांसे में फंस जा रहे हैं.