Online Fraud Safety: बढ़ती तकनीक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हैकर्स लोगों को चपत लगाने के लिए नए-नए तरीके तलाश रहे हैं. हैकर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से Online Fraud को लेकर ढेरों मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें स्कैमर्स मासूम यूजर्स को ठगने के लिए ऐसे तरीकों को अपना रहे हैं जिससे पढ़े-लिखे लोग भी लाखो गवां रहे हैं. कहीं WhatsApp पर पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया जाता है. कभी Youtube पर वीडियो लाइक करके पैसे कमाने जैसी स्कीम में लोगों को फंसाया जाता है. डिजिटलाइजेशन के इस जमाने में हैकर्स के पास लोगों को ठगने ने हजारों तरीके हैं. Online Fraud: फ्रॉड का नया तरीका, दिल्ली में ज्वेलरी शॉप के मालिक को लगा 3 लाख रुपये का चूना.
यहां हम आपको ऑनलाइन फ्रॉड से सेफ रहने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं , जिन्हें फॉलो करने के बाद आप अपनी कमाई को सुरक्षित रख पाएंगे.
- ईमेल, मैसेज आदि में आए अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. इन लिंक पर कभी भी अपनी कोई जानकारी साझा न करें.
- कॉल पर भी किसी के साथ अपनी कोई भी बैंकिंग डिटेल्स शेयर न करें. याद रखें कि कोई भी सरकारी अधिकारी या बैंक कर्मचारी आपसे आपके बैंक डिटेल्स नहीं मांगता है.
- कभी किसी के साथ OTP शेयर न करें. डिलीवरी के लिए OTP शेयर करते समय मैसेज या ईमेल को ध्यान से पढ़ें.
- किसी भी बैंक की ऑफिशियल बैकिंग वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप का ही इस्तेमाल करें. अन्य किसी वेबसाइट से ऑनलाइन बैकिंग एक्सेस न करें. हमेशा डोमेन नेम और URL को चेक करें.
- कंप्यूटर प्रोटेक्शन के साथ एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें.
- बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट रेगुलर चेक करते रहें.
- किसी भी बैंक ऐप, UPI, नेट बैंकिंग आदि के लिए हमेशा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें. समय-समय पर अपना ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड बदलते रहें.
- अपने बैंक का अकाउंट नंबर, यूजर नेम, पासवर्ड, ओटीपी या एटीएम का पिन बेहद सीक्रेट रखें.
ध्यान से करें ऑनलाइन शॉपिंग
ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त भी हमेशा सजगता दिखाएं. भरोसेमंद वेबसाइट्स से ही शॉपिंग करें. फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कई फेक शॉपिंग वेबसाइट्स मौजूद हैं, इनसे बचें. किसी अनजान शॉपिंग वेबसाइट्स पर अपनी बैंक और कार्ड डिटेल्स न डालें.