Online Fraud: फ्रॉड का नया तरीका, दिल्ली में ज्वेलरी शॉप के मालिक को लगा 3 लाख रुपये का चूना
Fraud (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: देशभर में साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. क्रिमिनल्स इन दिनों क्राइम के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली का है. यहां एक ज्वेलरी शॉप के मालिक को 3 लाख का चूना लग गया. घोटालेबाज ने सोने की चेन की खरीद के लिए शॉप के मालिक को भुगतान का नकली स्क्रीनशॉट दिखाया. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवल किशोर खंडेलवाल चांदनी चौक में ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. यह स्टोर पांच दशक पुराना है और इसे खंडेलवाल और उनके बेटे देखते हैं. 100 रुपए के चक्कर में 12 लाख का लगा चूना, इंस्टाग्राम पर लाइक करना था पोस्ट, सिर्फ एक गलती पड़ी भारी.

पिछले हफ्ते, जब स्टोर के मालिक खंडेलवाल शहर से बाहर थे तब उनकी दुकान पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. फोन के दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि वह 15 ग्राम सोने की चेन खरीदना चाहता है. उस व्यक्ति ने कहा कि वह दुकान पर नहीं आ सकता उसे सोने की चेन ऑनलाइन उसके पते पर भेज दी जाए और वह इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट कर देगा.

शख्स ने इसके बाद पैसे ट्रांसफर करने के लिए स्टोर मालिक खंडेलवाल का इंटरनेट-बैंकिंग डिटेल्स मांगी. इसके बाद खंडेलवाल के फोन पर एक मैसेज आया कि उनके खाते में 93,400 रुपये जमा हो गये हैं. मैसेज को सच मानते हुए खंडेलवाल ने स्क्रीनशॉट अपने बेटों को भेजा और सोने की चेन ग्राहक द्वारा दिए गए पते पर पहुंचा दी गई.

अगले दिन, उस व्यक्ति ने फिर से ज्वेलरी स्टोर पर संपर्क किया और 30 ग्राम सोने की चेन का आर्डर दिया और 1,95,000 रुपये का पेमेंट फिर से ऑनलाइन किया गया. स्टोर की तरफ से फिर से एक चेन उस पते पर भेज दी गई. हालांकि जब खंडेलवाल ने नेटबैंकिंग ऐप के माध्यम से अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया, तो उन्हें पता चला कि उस ग्राहक ने एक बार का भी पेमेंट नहीं भेजा है.

इसके बाद उन्होंने अपने फोन पर प्राप्त एसएमएस पर दोबारा नजर डाली और उन्हें पता चला कि ये मैसेज उनके बैंक द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज जैसा था लेकिन यह मैसेज बैंक से नहीं आए थे.

बैंक स्टेटमेंट ध्यान से करें चेक

अगर आपको भी कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करता है तो कभी भी स्क्रीनशॉट पर भरोसा न करें. अपना बैंक स्टेटमेंट ऐप या नेटबैंकिंग के जरिए चेक करके जरूर कंफर्म करें.