दिल्ली: जैसे जैसे दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है. वैसे वैसे दिल्ली में बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमले तेज कर दिए है. पार्टी ने अपने ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं है और .' भ्रष्टाचार के तीस मार खां ' नाम दिया गया है. बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार के तीस मार खां कहा है.
बता दें की पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी लगातार कई योजनाएं दिल्ली के लोगों के लिए जारी करने की घोषणाएं कर रहे है. जिसको लेकर अब बीजेपी के नेताओं ने आप पार्टी के नेताओं पर सीधा हमला बोलना शुरू कर दिया है. ये भी पढ़े:पुरानी घटनाओं का जिक्र कर वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- उनका राजनीतिक सफर उलझा हुआ
बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप
#WATCH | Posters targeting the Aam Aadmi Party government put up outside Delhi BJP Office. pic.twitter.com/aIcuH8jjSt
— ANI (@ANI) December 31, 2024
पोस्टर में गिनाएं दिल्ली शहर के भ्रष्टाचार
बीजेपी ने पोस्टर में दिल्ली की कई कमियों का आरोप लगाया है. अपने पोस्टर में इन्होने दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी कहा है. इसके साथ ही गाजीपुर लैंडफील को देश का सबसे उंचा कचरे का लैंडफील बताया है. देश में सबसे महंगा पानी, कहकर इन्हें टैंकर माफिया बताया गया है. आप सरकार की स्वास्थ सेवाओं पर सवाल उठाते हुए इन्होने उसको नकली स्वास्थ मॉडल बताया है.
पोस्टर में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर आरोप
बीजेपी ने पोस्टर में अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा की ,' शराब घोटाला करके सैकड़ो करोड़ों की रिश्वत खाईं. इसके साथ ही उनपर आरोप लगाया गया है की ,' गोवा चुनाव में 100 करोड़ रूपए की रिश्वत का इस्तेमाल चुनाव में किया. इसके साथ ही शराब नीति में शराब के ठेकेदारों का मार्जिन 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करके करोड़ो का घोटाला किया. सत्येंद्र जैन पर भी बीजेपी ने पोस्टर के माध्यम से आरोप लगाया है की ,' उन्होंने करोड़ों रूपए के चैनेलों के हवाला का लेनदेन किया. इसके बाद बीजेपी ने सिसोदिया पर आरोप लगाया है की ,' शिक्षा मंत्री रहते हुए शराब घोटाले में जेल गए हुए थे.