Yemen Attacked Israel: यमन के अंसारुल्लाह (हूती) समूह ने इजराइल और अमेरिका के खिलाफ बड़े हमले का दावा किया है. अंसारुल्लाह के प्रवक्ता याह्या सरी ने बताया कि उनकी सेना ने इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट और दक्षिणी अल-कुद्स के पावर प्लांट पर एक साथ हमला किया. इन दोनों जगहों को फ़िलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया गया. इतना ही नहीं, अंसारुल्लाह ने अमेरिकी विमानवाहक पोत ''यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन'' पर भी बड़ा हमला करने का दावा किया.
अंसारुल्लाह ने कहा, "हमारे इस नौसैनिक अभियान ने अमेरिकी हवाई हमले को नाकाम कर दिया और यह हमारी सैन्य तैयारियों की सफलता को दर्शाता है."
ये भी पढें: पेगासस सॉफ्टवेयर से हैकिंग! इजराइल की NSO ग्रुप ने Whatsapp यूजर्स की जासूसी की, US कोर्ट ने सुनाई सजा
यमन ने इजराइल पर किया मिसाइल अटैक
हवाई हमले जारी रखने की चेतावनी
याह्या सरी ने यह भी कहा कि अंसारुल्लाह तब तक अपने हवाई हमले जारी रखेगा, जब तक इजराइल गाजा पट्टी में चल रहे नरसंहार और वहां के नागरिकों पर लगाए गए नाकाबंदी को खत्म नहीं करता. गौरतलब है कि इजराइल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध में अब तक 45,500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सिर्फ सोमवार को इजरायली हमलों में 27 लोगों की मौत हुई है.
इजराइल और अमेरिका के लिए नई चुनौतियां
अंसारुल्लाह के इन हमलों के बाद इजराइल और अमेरिका के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. इन हमलों ने यह दिखा दिया है कि यमन के हूती लड़ाके अब अत्याधुनिक हथियारों और रणनीति में भी पीछे नहीं हैं.