VIDEO: मुंबई से अलीबाग पिकनिक मनाने गए थे दो पर्यटक, फरारी कार रेवदंडा बीच पर रेत में फंसी, बैलगाड़ी से खींचकर निकालना पड़ा
(Photo Credits Miday)

Ferrari Stuck in Sand, Rescued by Bullock Cart: मुंबई के दो पर्यटक अपनी लग्जरी कार फरारी के साथ अलीबाग में पिकनिक के लिए गए थे, लेकिन रेवदंडा बीच पर उनकी कार रेत में फंस गई. जिसके बाद उनके पसीने छूटने लगे कि वे अब अपनी कर को रेत से बाहर कैसे निकालें.  हालांकि वे लोग अपनी कार को रेत से निकलाने को लेकर काफी कोशिश किया. लेकिन वे निकालने में नाकामयाब रहे.

फरारी को बैलगाड़ी से खींचकर निकाला गया

उनके लिए अच्छी बात रही कि इसी दौरान एक व्यक्ति बैलगाड़ी लेकर वहां से गुजर रहा था. उन लोगों ने बैलगाड़ी वाले से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद  उसने बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी बैलगाड़ी को फरारी से जोड़ा और रस्सी के माध्यम से कार को खींचकर रेत से बाहर निकाल दिया. हालांकि यह दृश्य वहां खड़े लोगों के लिए अविश्वसनीय था, क्योंकि फरारी जैसी महंगी और आधुनिक कार को बैल द्वारा खींचा जा रहा था. यह भी पढ़े: SSP Hemraj Meena: मुरादाबाद के एसएसपी की गाड़ी जाम में फंसी तो हुए आग-बबूला, लोगों को फटकार लगाने के साथ ही CO पर भी भड़के, वीडियो वायरल

फरारी कार को बैलगाड़ी ने रेत से खींचकर बाहर निकाला

 बैलगाड़ी द्वारा फरारी को खींचने का वीडियो वायरल

यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि कभी-कभी सबसे साधारण समाधान भी मुश्किल परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकते हैं.  सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तेजी से सुर्खियां बटोरी हैं.  लोग इस अद्भुत दृश्य को देखकर हैरान हैं, और यह वीडियो अब वायरल हो चुका है.  इसमें बैल आराम से कार को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि पर्यटक इस पूरे घटनाक्रम को देखकर आश्चर्यचकित हैं.