Team India Test Stats In 2024: इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय टीम के आंकड़ों पर एक नजर
Team India (Photo: BCCI)

India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Test Matches For Team India In 2025: इन टीमों के खिलाफ अगले साल में टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. इस साल टीम इंडिया ने करीब 17 साल बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया. दरअसल टीम इंडिया को अपनी घरेलू सरजमीं पर करीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास चौथा टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने का मौका था, जिसमें वे नाकाम रहे. इस शिकस्त के साथ ही टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने में बड़ा झटका लगा है. इस बीच 2024 में टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

इस साल टेस्ट में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में यह साल टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया ने इस साल कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 8 टेस्ट में जीत मिली और 6 टेस्ट में हार का सामना किया. इसके अलावा टीम इंडिया ने एक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. टीम इंडिया को अपने पिछले 7 टेस्ट में से 5 में हार का सामना किया है और यही कारण है कि डब्लूटीसी 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिलहाल तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

इस साल पाकिस्तान के मुकाबले टीम इंडिया ने हारे ज्यादा टेस्ट

इस साल टीम इंडिया से ज्यादा टेस्ट इंग्लैंड (8) और बांग्लादेश (7) ने हारे हैं. इसके साथ-साथ टीम इंडिया के बराबर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने भी 6-6 टेस्ट हारे हैं. पाकिस्तान ने इस साल 5, श्रीलंका ने 4 और दक्षिण अफ्रीका ने 3 टेस्ट हारे हैं.

इस साल टीम इंडिया ने जीती 2 टेस्ट सीरीज

बता दें कि इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने अपने घर पर इंग्लैंड को 4-1 से हराया. इसके बाद सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी. आखिर में इस समय जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है. सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.

इस साल यशस्वी जायसवाल ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इस साल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. यशस्वी जायसवाल ने 15 टेस्ट की 29 पारियों में 54.74 की औसत के साथ 1,478 रन बनाए. इस बीच नाबाद 214 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए. इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल ने 43.30 की औसत के साथ 866 रन बनाए थे. इस बीच शुभमन गिल ने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे. इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने 14 टेस्ट में 619 रन बनाए थे.

इस साल जसप्रीत बुमराह ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल कुल 13 टेस्ट खेले, जिसमें 14.92 की औसत के साथ 71 विकेट हासिल किए. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं. जसप्रीत बुमराह इस साल टेस्ट में वर्ल्ड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह के बाद रविंद्र जडेजा ने 24.29 की औसत के साथ 48 विकेट लिए. हाल ही में संन्यास लेने वाले आर अश्विन ने इस साल 11 टेस्ट खेले, जिसमें 27.25 की औसत से 47 विकेट लिए थे.