India National Cricket Team, Test Series In 2025: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Jasprit Bumrah New Milestone: मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. इस साल टीम इंडिया ने करीब 17 साल बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया. दरअसल टीम इंडिया को अपनी घरेलू सरजमीं पर करीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है.
अगले साल इतने टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया अगले साल यानि 2025 में अपना पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया पहुंचती है तो 1 टेस्ट और खेलने का मौका मिल जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
इन देशों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया एक और घरेलू सीरीज खेलेगी. दरअसल, साउथ अफ्रीकी की टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीकी टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस तरह टीम इंडिया साल 2025 में कुल 10 टेस्ट खेलेगी, लेकिन अगर किसी तरह टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाती है तो यह संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी.