Manipur Violence: 'जो हुआ, उसे हम बदल नहीं सकते', मणिपुर हिंसा के लिए CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी, 2025 में शांति का जताया भरोसा (Watch Video)
Photo- X/@NBirenSingh

Manipur CM Biren Singh Apologises for Violence: मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने साल के आखिरी दिन जनता से माफी मांगी है. उन्होंने 3 मई 2023 से राज्य में जारी जातीय हिंसा पर गहरा खेद व्यक्त किया. इसके साथ ही शांति बहाली के लिए नई उम्मीद जताई. यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. इंफाल में प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "यह पूरा साल मणिपुर के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा. 3 मई से लेकर अब तक जो कुछ हुआ, उसके लिए मुझे गहरा खेद है. मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया या जिन्हें अपने घरों से बेघर होना पड़ा."

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले तीन-चार महीनों में राज्य में शांति की दिशा में प्रगति हुई है. मुझे उम्मीद है कि 2025 तक मणिपुर में पूरी तरह से सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी."

ये भी पढें: मणिपुर के CM एन. बीरेन सिंह ने लोगों से मूल निवासियों की रक्षा के लिए वोट डालने का आग्रह किया

मणिपुर हिंसा के लिए CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी

राज्य की सभी समुदायों से अपील

सीएम एन. बीरेन सिंह ने राज्य की सभी समुदायों से अपील की है कि वे अतीत को भुलाकर एक नए सिरे से जीवन शुरू करें. उन्होंने कहा, "जो हुआ, उसे हम बदल नहीं सकते. हमें एक-दूसरे की गलतियों को माफ करना होगा और मणिपुर को शांति और समृद्धि की ओर ले जाना होगा. राज्य के 34 से 35 मान्यता प्राप्त जनजातियों को एकजुट होकर रहना चाहिए. हमें मिलकर एक शांतिपूर्ण और उज्जवल मणिपुर का निर्माण करना होगा."

शांति और भाईचारा लाने की कोशिश

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने यह भी कहा कि सरकार राज्य में शांति और भाईचारा लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की ताकि मणिपुर को इस संकट से बाहर निकाला जा सके.

मई 2023 से जारी है हिंसा

गौरतलब है कि मणिपुर में मई 2023 से जारी हिंसा में दर्जनों लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए. इस दौरान राज्य में जातीय तनाव चरम पर रहा, और कई परिवार अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं.