UPI Fraud Jumped Deposit Scam : ‘जंप्ड डिपॉजिट’ स्कैम मोबाइल बैंकिंग यूजर्स और खासकर यूपीआई पमेंट करने वालों के बड़ा खतरा बनता जा रहा है. तमिलनाडु पुलिस ने इस धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी जारी की है. इसमें ठग पैसे चुराने के लिए पीड़ित की जिज्ञासा और विश्वास का फायदा उठाते हैं. इस स्कैम में जालसाज पीड़ित के बैंक खाते में छोटी रकम भेजकर उन्हें निशाना बनाते है. इस दौरान जब पीड़ित अपना बैलेंस चेक करता है तो वह अनजाने में निकासी अनुरोध (Withdrawal Request) को मंजूरी दे देता हैं, जिससे जालसाज उसके खाते से पैसे हासिल कर लेते है.
तमिलनाडु पुलिस ने लोगों से ऐसे पैसे आने पर सतर्क रहने और तुरंत बैलेंस चेक करने के लिए अपना पिन दर्ज करने से बचने की अपील की है. इस स्कैम में जालसाज यूजर्स के त्वरित एक्शन का फायदा उठाते है और तब पीड़ित अनजाने में निकासी को मंजूरी दे देते हैं. आइए जानें कि यह स्कैम क्या है और आप खुद को इस नए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से कैसे बचा सकते हैं.
Jumped Deposit Scam क्या है
"जम्प्ड डिपॉजिट" स्कैम में ठग यूपीआई के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले लोगों को निशाना बनाते है. अपराधी पीड़ित की जानकारी के बिना उसके बैंक खाते में एक छोटी राशि जो आमतौर पर 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक होती है, जमा करते हैं. इससे उस अकाउंट के यूजर्स को पैसे जमा होने का मैसेज आता है. जिसके चलते यूजर अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बैंकिंग ऐप खोलता है और तभी पीड़ित को अपना यूपीआई पिन दर्ज करके जमा को सत्यापित करने का लालच दिया जाता है. इससे अनजाने में ठग द्वारा भेजे गए पैसे निकासी अनुरोध को मंजूरी मिल जाती है और पैसे ठग के पास पहुंच जाता है.
यह भी पढ़े-6 जनवरी को खुल रहा 410 करोड़ का IPO, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल
जंप्ड डिपॉजिट स्कैम से कैसे बचे ?
'जम्प्ड डिपॉजिट' स्कैम से खुद को सुरक्षित रखने के लिए जब भी आपको किसी अनजान पैसा हो तो सावधानी बरतें. सबसे जरुरी बात तुरंत अपना बैलेंस चेक करने से बचें. कम से कम 15-30 मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर बैलेंस चेक करें. इसके अलावा आप किसी भी एक्टिव ट्रांज़ैक्शन रिक्वेस्ट को कैंसिल करने के लिए पहले गलत पिन दर्ज कर सकते है. अज्ञात स्रोतों से मिली रकम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सीधे अपने बैंक से संपर्क करें. थोड़ी सावधानियों का पालन करके ऐसे स्कैम का शिकार होने से बचा जा सकता है.