भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ये चार देश क्रिकेट की दुनिया में “सबकॉंटिनेंट” यानी उपमहाद्वीप देशों के रूप में जाने जाते हैं. इन देशों में क्रिकेट की नींव सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पड़ी और तब से यह खेल यहाँ की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. चाहे छोटे गांवों के मिट्टी के क्रिकेट मैदान हों या कोलकाता के मैदान में दुनिया को चौंकाने वाले आतिशबाज़ी भरे मैच, उपमहाद्वीप में क्रिकेट का जूनून हर कोने में बसता है
...