Guru Purnima 2025 Wishes in Hindi: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है. गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima), व्यास पूर्णिमा (Vyas Purnima) और वेद व्यास जयंती (Vyas Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि इसी तिथि पर महान गुरु महर्षि वेदव्यास जी (Maharishi Ved Vyas) का जन्म हुआ था, उन्होंने ब्रह्मसूत्र, महाभारत, श्रीमद्भावत और अट्ठारह पुराण जैसे अद्भुत साहित्यों की रचना की थी. इस दिन गुरु पूजन का खास महत्व है, इसलिए लोग अपने गुरुओं के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करते हैं. इसके साथ ही इस अवसर पर पवित्र नदी में स्नान और दान करने का विशेष महत्व होता है.
कहा जाता है कि गुरु की कृपा से ही ईश्वर से साक्षात्कार होता है और गुरु की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, आदिगुरु परमेश्वर भगवान शिव ने दक्षिणमूर्ति रूप में समस्त ऋषि मुनियों को शिष्य के रूप में शिवज्ञान प्रदान किया था, इसलिए उन्हें स्मरण करते हुए गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर किसी के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है, क्योंकि गुरु ही अपने शिष्यों को अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश तक ले जाने में मदद करते हैं, इसके साथ ही सुनहरे भविष्य के निर्माण में गुरु का मार्गदर्शन अहम भूमिका निभाता है. गुरु पूर्णिमा के पर्व का उत्तर भारत में बहुत महत्व है. यह पर्व उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है और उनका मार्गदर्शन किया है.













QuickLY