ED Raid Mahadev App Saurabh Ahuja: शादी में ED का छापा, मंडप से भागा दूल्हा, महादेव सट्टा ऐप का आरोपी सौरभ आहूजा परिवार समेत फरार

जयपुर: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अचानक छापा मार दिया. यह शादी किसी और की नहीं, बल्कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Online Betting App) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सौरभ आहूजा (Saurabh Ahuja) की थी.

गुरुवार को जयपुर के आलीशान फेयरमोंट होटल (Fairmont Hotel) में सौरभ आहूजा की शादी (Saurabh Ahuja Marriage) का कार्यक्रम चल रहा था. जैसे ही ED की टीम वहां पहुंची, सौरभ को इसकी भनक लग गई. बताया जा रहा है कि वह अपनी दुल्हन और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ शादी के बीच से ही भाग निकला. भागकर वे भिलाई में वैशाली नगर स्थित अपने घर पहुंच गए.

ED को किस बात का शक था?

ED को शक था कि सौरभ शादी का बहाना बनाकर कुछ बड़े और महत्वपूर्ण लोगों से मिलने और अपने नेटवर्क को मजबूत करने की योजना बना रहा था. इसी खुफिया जानकारी के आधार पर ED ने शादी में छापा मारा.

अब आगे क्या?

फिलहाल ED की टीम सौरभ आहूजा की तलाश कर रही है. एजेंसी ने उसके परिवार को समन भेज दिया है और सौरभ के बड़े भाई को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित दफ्तर में बुलाया है.

महादेव ऐप का मामला कितना बड़ा है?

यह मामला बहुत बड़ा है और इसकी जांच कई राज्यों में चल रही है. इसी साल अप्रैल में, ED ने इस केस के सिलसिले में ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी के ठिकानों पर भी तलाशी ली थी. तब दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, जयपुर और चेन्नई समेत कई शहरों में करीब 55 जगहों पर छापेमारी की गई थी. ED को इस मामले में लगातार नए सबूत मिल रहे हैं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है.