Amazing! अपने पांच शावकों के साथ जंगल में सैर करती दिखी बाघिन, दुर्लभ नजारा देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)
शावकों के साथ सैर करती बाघिन (Photo Credits: X)

Tigress With Her 5 Cubs: जंगल की दुनिया काफी रोमांचक और खतरनाक है, जहां रहने वाले शिकारी जानवर जंगल में अपना एक अलग दबदबा रखते हैं तो वहीं कमजोर जानवर इन शिकारी जानवरों से बचने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. आए दिन शिकार से जुड़े कई विचलित कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं, जबकि कभी-कभी ऐसे नजारे भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है और चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इसी कड़ी में जंगल से एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाघिन (Tigress) अपने पांच शावकों (Tiger Cubs) के साथ सैर करती दिख रही है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर साकेत बडोला ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया है कि ताड़ोबा में एक बाघिन अपने पांच शावकों के साथ सैर करती नजर आई. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 7.6k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने शावकों के साथ मिलकर बाघिन ने किया खूंखार मगरमच्छ का शिकार, रणथंभौर से वायरल हुआ वीडियो

पांच शावकों के साथ सैर करती मां बाघिन

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघिन अपने बच्चों के साथ सैर पर निकली है. बाघिन जंगल सफारी के रास्ते पर आगे चलती है, जबकि उसके बच्चे पीछे-पीछे चलते हुए दिखाई देते हैं. बाघिन थोड़ा आगे जाकर रुक जाती है, जबकि नन्हे शावक मस्ती करते हुए अपनी मां के पीछे दिखाई दे रहे हैं. इस नजारे दुर्लभ नजारे को देख लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.