Stone Pelting On Vande Bharat Train: मुंबई सोलापुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, भालवणी स्टेशन के पास अज्ञात शख्स ने मारे पत्थर, खिड़कियों के कांच टूटे
Credit-(Wikimedia Commons)

Stone Pelting On Vande Bharat Train: पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों पर पत्थर मारने, सिलिंडर रखकर ट्रेनों के एक्सीडेंट करने की साजिश के वीडियो सामने आएं थे. ऐसे में एक बार फिर ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है.ये घटना मुंबई-सोलापुर के ट्रेन नंबर 22225 में हुई है. बताया जा रहा है की रात को 9.20 बजे के दौरान जेऊर-कुर्डूवाडी के सेक्शन के भालवणी स्टेशन  के पास अज्ञात शख्स ने ट्रेन पर पथराव कर दिया.

इस पथराव में कोच नंबर सी-11 के सीट नंबर 2 और 3 की खिड़की के कांच फुट गए है. गनीमत है की इस घटना में किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आई है. पथराव के बाद कुछ देर के लिए यात्रियों में खलबली और डर का माहौल रहा. इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल पर भी सतर्क हो गया है. ये भी पढ़ेStone Pelting On Moving Train: चलती ट्रेन पर की पत्थरबाजी, भुसावल-नंदुरबार पैसेंजर ट्रेन की घटना, आरपीएफ पुलिस ने किया मामला दर्ज-Video

गुरुवार रात को हुई घटना

मुंबई- सोलापुर की वंदे भारत ट्रेन जेऊर स्टेशन से रवाना होते ही पथराव की घटना हुई. ट्रेन का शीशा टूट गया है.गनीमत है किसी भी यात्री को कोई चोटें नहीं आई है.रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है. इस मामले में रेलवे पुलिस पथराव करनेवाले आरोपी की तलाश में जुट गई है. इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हुई थी.

साल 2023 में की गई थी शुरू

मध्य रेलवे पर सीएसएमटी-शिरडी और सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को 10 फरवरी, 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शुरू किया गया था. इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों को यात्रियों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.