Stone Pelting On Moving Train: भुसावल-नंदुरबार ट्रेन पर अमलनेर के पास आधे घंटे तक ट्रेन पर पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है. जैसे ही पत्थरबाजी शुरू हुई महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ट्रेनों की खिडकियां बंद की गई.
भुसावल-नंदुरबार ट्रेन पर अमलनेर के पास आधे घंटे तक ट्रेन पर पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है. जैसे ही पत्थरबाजी शुरू हुई महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ट्रेनों की खिडकियां बंद की गई. पत्थर मारने के पीछे कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है. आरपीएफ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. ये भी पढ़े :Mumbai Local Train Suicide: बाप -बेटे ने की लोकल ट्रेन के सामने कूदकर ख़ुदकुशी, मुंबई के भाईंदर रेलवे स्टेशन की घटना-Video
देखें वीडियो :
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पैसेंजर ट्रेन पर पथराव..
*जलगांव जिले के अमलनेर इलाके में चेन पुलिंग करके कई अज्ञात लोगों ने किया पथराव..*
भुसावल से नंदूरबार जा रही थी यह पैसेंजर ट्रेन..
पूरे मामले की जांच में जुटी है रेलवे पुलिस..#MaharashtraNews pic.twitter.com/cb7uGzX422
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) July 13, 2024
जानकारी के मुताबिक़ भुसावल-नंदुरबार पैसेंजर ट्रेन पर आधे घंटे तक पत्थर मारे गए. ट्रेन की जंजीर खींचकर , ट्रेन को रोककर पत्थरबाजी की गई. ये घटना 12 जुलाई की शाम की है. अमलनेर के पास की ये घटना है.इस घटना में किसी भी तरह से यात्रियों को कोई चोटें नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स हैंडल पर @imvivekgupta नाम के यूजर ने शेयर किया है.
भुसावल से नंदुरबार जाते समय पैसेंजर ट्रेन पर हमला किया गया. अमलनेर स्टेशन से 11 बजे ये ट्रेन छुटी. इसमें हजारों यात्री सफ़र कर रहे थे.भोरटेक रेलवे स्टेशन के पास कुछ यात्रियों ने धार पहाड़ी के पास ट्रेन की जंजीर खिंची और और ट्रेन रुकाई. इसके बाद कुछ लोग नीचे उतरे और ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू हुई . इसके बाद ट्रेन को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया. इस मामले में रेलवे पुलिस जांच कर रही है.