Mumbai Local Train Suicide: बाप -बेटे ने की लोकल ट्रेन के सामने कूदकर ख़ुदकुशी, मुंबई के भाईंदर रेलवे स्टेशन की घटना-Video
Credit- Twitter X

Mumbai Local Train Suicide: मुंबई के भाईंदर रेलवे स्टेशन में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें बाप ने और बेटे ने लोकल स्टेशन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. ये घटना सोमवार को हुई है. भाईंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 6 पर ये घटना हुई है. आत्महत्या करनेवाले पिता का नाम हरीश मेहता था और बेटे का नाम जय मेहता था.

विरार से चर्चगेट की तरफ जानेवाली लोकल के सामने दोनों ने छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है की दोनों वसई के रहनेवाले थे. रेलवे ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है. ख़ुदकुशी का कारण अभी तक अज्ञात बताया जा रहा है. वसई जीआरपी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. ये भी पढ़े :Shocking Train Accident in CBD Belapur: भीड़ के कारण चलती ट्रेन से गिरी महिला, हादसे में दोनों पैर गवाएं, सीबीडी बेलापुर रेलवे स्टेशन की घटना

देखें वीडियो :

इस घटना के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर हलचल मच गई थी. कल ही सीबीडी बेलापुर में एक महिला के एक्सीडेंट की घटना सामने आई थी. महिला का पैर फिसल गया और वो सीधे ट्रेन के नीचे गिर गई थी. इस हादसे में महिला की जान बच गई, लेकिन महिला ने अपने दोनों पैरों को खो दिया. कल सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.