Mumbai Local Train: मुंबई में फिर एक ही ट्रैक पर पहुंची 2 लोकल ट्रेनें, यात्रियों की जान बाल बाल बची, बांद्रा रेलवे स्टेशन की घटना से घबराएं यात्री
Mumbai Local Train- Photo Credits WC

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में एक बार फिर एक ही ट्रैक पर दो लोकल ट्रेनें आमने सामने आ गई. ये घटना बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सामने आई है. इस घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्री काफी घबरा गए. कुछ दिन पहले  मीरारोड रेलवे स्टेशन के पास एक ही ट्रैक पर दो लोकल ट्रेनों के आमने-सामने आने की घटना हुई थी, वहीं अब बांद्रा स्टेशन के पास भी ऐसी ही घटना हुई है.

घटना शनिवार दोपहर बांद्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुई.दो लोकल ट्रेनों को आमने-सामने आते देख यात्रियों के पसीने छूट गए. इस हफ्ते यह ऐसी दूसरी घटना है. वेस्टर्न लाइन पर एक हफ्ते में ये दूसरी घटना है. इस घटना में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है.ये भी पढ़े:Mumbai Stampede Video: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़ में कई घायल! दिवाली से पहले स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़

पहले मीरा रोड अब बांद्रा

मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास एक ही ट्रैक पर दो लोकल ट्रेनों के आमने-सामने आ जाने की घटना हुई थी. इसके बाद फिर वही हुआ. पश्चिम रेलवे लाइन पर एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. वेस्टर्न रेलवे के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर पहुंचने के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. दोनों लोकल ट्रेनों को आमने-सामने आते हुए देखने के कारण यात्री भी दहशत में आ गए.

क्या हुई घटना

जानकारी के मुताबिक़ बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.19 बजे दो लोकल ट्रेन आमने सामने आ गई. बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 3 पर दो लोकल आमने सामने आ गई. दो लोकल आमने सामने आने के कारण यात्रियों में दहशत फ़ैल गई. सभी ट्रेन की ओर देखने लगे, लेकिन मोटरमैन की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया.