एयरपोर्ट पर किसी यात्री के बैग से निकली केकड़ों की फौज, नजारा देख लोगों के छूटे पसीने (Watch Viral Video)
एयरपोर्ट पर दिखी केकड़ों की फौज (Photo Credits: X)

Crabs Viral Video: एयरपोर्ट (Airport) पर सामान लेकर कई यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन कई लोग चोरी-छिपे कुछ ऐसी चीजें भी अपने साथ ले जाने की कोशिश करते हैं, जिनकी इजाजत नहीं होती है. दुनिया में ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, जब कुछ लोग सांप, बिच्छू जैसे कई जीवों को अवैध तरीके से एयरपोर्ट के जरिए ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पकड़े जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social  Media) पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर केकड़ों (Crabs) की फौज देखने को मिली. बताया जा रहा है कि ये केकड़े किसी यात्री के बैग से निकलकर एयरपोर्ट के लगेज कन्वेयर बेल्ट पर फैल गए थे.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- केकड़ों के साथ कौन उड़ा? शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 389.3k व्यूज मिल चुके हैं. एयरपोर्ट पर सैकड़ों केकड़ों को देखकर लोगों के जैसे पसीने छूटने लगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: पलक झपकते ही जिंदा केकड़े को निगल गया कछुआ, शिकार करने के तेज रफ्तार को देख हैरान हो जाएंगे आप

एयरपोर्ट पर दिखी केकड़ों की फौज

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के लगेज कन्वेयर बेल्ट पर कई सारे केकड़े दिख रहे हैं और सभी के सभी जीवित हैं. इनमें से कई केकड़े कन्वेयर बेल्ट के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि कई नीचे उतरकर यहां-वहां भागने लगे. इतने सारे केकड़ों को देखकर लोगों को अपना सामान कन्वेयर बेल्ट से उतारने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि यह घटना कहां की है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया.