Turtle Swallows Live Crab Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media)पर कछुए (Turtle) से जुड़े कई मजेदार वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कछुए आमतौर पर पौधों के पत्ते, फूल, फल, कीड़े-मकौड़े, शैवाल, स्क्वीड, जेलिफिश, मछलियां इत्यादि खाकर अपना पेट भरते हैं. हालांकि कछुए अपनी प्रजाति, स्वास्थ्य, उम्र और वातावरण के हिसाब से कई दिन बगैर खाए भी रह सकते हैं. खासकर जलीय कछुए कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक बिना खाए रह सकते हैं, बशर्ते उन्हें पर्याप्त पानी और सही तापमान मिलता रहे. इस बीच सोशल मीडिया पर कछुए का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो पलक झपकते ही झपट्टा मारकर जिंदा केकड़े (Crab) को निगल जाता है. शिकार करने की उसकी स्पीड को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 608.7k व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5.2k लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो में कछुए के एक्शन को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी में पलटे कछुए की मदद के लिए आगे आए दोस्त, साथ मिलकर ऐसे निकाला समाधान
केकड़े को जिंदा निगल गया कछुआ
Bro? 💀💀 pic.twitter.com/6sBwpeyrdk
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 11, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुए के सामने से केकड़ा गुजर रहा है. केकड़े को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है. हालांकि केकड़े को कछुआ पहले तो चुपचाप देखता है और जैसे ही केकड़ा उसके मुंह के पास पहुंचता है, कछुआ झपट्टा मारकर झट से उसे जिंदा निगल लेता है. उसे निगलने के बाद कछुआ बिल्कुल सामान्य हो जाता है, जैसे कि वहां पर कुछ हुआ है नहीं है.