Viral Video: अगर कोई इंसान किसी मुसीबत में पड़ जाता है तो उसके साथी या परिवार वाले मुश्किल हालात में उसकी मदद करते हैं. इंसान अपने दिमाग का इस्तेमाल करके किसी भी समस्या का समाधान निकालना बखूबी जानते हैं, लेकिन क्या जानवर भी एक-दूसरे की मदद करते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर कछुए का एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी में कछुआ (Turtle) उल्टा हो जाता है और सीधा होने के लिए काफी मशक्कत करता है. ऐसे में उसके साथी कछुए उसके पास पहुंचते हैं और मिलकर न सिर्फ उसकी मदद करते हैं, बल्कि इस समस्या का समाधान भी निकाल लेते हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हमें आपका समर्थन मिल गया भाई... शेयर किए जाने के बाद से अब तक 331k व्यूज मिल चुके हैं और लोग कछुओं की एकजुटता की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: समुद्र की ओर वापस जाता दिखा विशालकाय लेदरबैक कछुआ, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
दोस्तों ने मिलकर साथी कछुए को किया सीधा
We got your back bro...🐢❤️ pic.twitter.com/7Cpvt5qWOq
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 7, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में ढेर सारे कछुए मौजूद हैं, जबकि उनमें से एक कछुआ उल्टा हो जाता है. उल्टा होने के बाद वो सीधा होने के लिए छटपटाने लगता है, लेकिन वो सीधा नहीं हो पाता है. ऐसे में उसके साथी दोस्त पास पहुंचते हैं और सभी मिलकर एक झटके में सीधा कर देते हैं. कछुओं की एकता से उनका साथी सीधा हो जाता है और उनकी तरह तैरने लगता है.