South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 03 जनवरी(शुक्रवार) से केप टाउन(Cape Town) के न्यूलैंड्स(Newlands) में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमों ने बदलाव किया है. पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जहां मीर हमजा को नसीम शाह की जगह शामिल किया गया है. टॉनी डी ज़ोरज़ी चोट के कारण बाहर हैं और उनकी जगह वियान मुल्डर को शामिल किया गया है, जबकि मार्कराम के साथ रिकेल्टन ओपनिंग करेंगे और मुल्डर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी पाकिस्तान टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
South Africa have secured a spot in the WTC final... can they take the series 2-0?
They've opted to bat at Newlands https://t.co/xugBY0EnIP #SAvPAK pic.twitter.com/F95q7CYEnI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 3, 2025
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका
Wiaan Mulder returns to the @ProteasMenCSA Test side as Maphaka gets his debut 🇿🇦🚨#SAvPAK | #SummerOfCricket pic.twitter.com/cX0yuCwBL7
— SuperSport 🏆 (@SuperSportTV) January 2, 2025
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमेर जमाल, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास
Pakistan make one change to their playing XI for the second Test 🏏#SAvPAK pic.twitter.com/uTyTTYX7Ab
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 3, 2025
पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जहां मीर हमजा को नसीम शाह की जगह शामिल किया गया है. इससे साफ है कि वे एक बार फिर तेज गेंदबाजी पर निर्भर हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी थी. टॉनी डी ज़ोरज़ी चोट के कारण बाहर हैं और उनकी जगह वियान मुल्डर को शामिल किया गया है, जबकि मार्कराम के साथ रिकेल्टन ओपनिंग करेंगे और मुल्डर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. गेंदबाजी में दो बदलाव हुए हैं, कोर्बिन बॉश और डेन पैटरसन की जगह केशव महाराज और 18 वर्षीय क्वेना मफाका को शामिल किया गया है, जो अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे.