Australia vs India 5th Test 2025: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में पिंक टेस्ट; जानें क्या है इसका इतिहास, कहां से आया ये नाम?
AUS vs IND (Photo: @cricketcomau)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 5th Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. फ़िलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की से आगे है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से हराया. अब सीरीज का पांचवां मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है. खासकर टीम इंडिया के लिए जो सिडनी टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. ऐसे में आइये जानतें हैं पांचवें टेस्ट को पिंक टेस्ट क्यों कहा जा रहा है. यह भी पढें: Cricket Australia Men's Test Team 2024: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अपनी टेस्ट टीम, जसप्रीत बुमराह को बनाया कप्तान, यशस्वी जयसवाल सहित इन खिलाड़ियों ने मिली जगह

क्या है पिंक टेस्ट और कहां से आया नाम?

पिंक टेस्ट की शुरुआत 2009 में हुई थी, जब दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. वैसे पिंक टेस्ट शब्द का प्रयोग वर्ष के पहले लाल गेंद वाले मैच के लिए किया जाता है यांनी 2025 का पहला टेस्ट जो खेला जाता है उसे पिंक टेस्ट कहा जाता है. इसके अलावा ग्लेन मैकग्राथ फाउंडेशन के समर्थन में पूरे स्टेडियम को गुलाबी रंग से ढक दिया जाता है.

पिंक टेस्ट के पीछे मकसद ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. दुर्भाग्य से, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ ने 2008 में अपनी पत्नी जेन को इस बीमारी के कारण खो दिया था. अपनी पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चलने के बाद क्रिकेटर ने जागरूकता फैलाने और रोगियों और बचे लोगों के लिए धन इकट्ठा करने के लिए मैकग्राथ फाउंडेशन की शुरुआत की.

 पूरा स्टेडियम गुलाबी रंग से भरा 

बता दें की पिंक टेस्ट के दौरान पूरा स्टेडियम गुलाबी रंग से भरा रहता है. स्टैंड, स्टाफ और खिलाड़ियों की जर्सी सभी पर गुलाबी रंग की झलक दिखती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खास तौर पर रंग की जर्सी पहनेंगे, जैसे कि कैप, जर्सी नंबर और नाम सभी गुलाबी रंग के होंगे.

यह ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने 2009 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक मैच हारा है. यह मैच 2011 में एशेज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ था