Kal Ka Mausam, 05 July 2025: देश के कई हिस्सों में शनिवार को होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; देखें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम
Photo- X/@Indiametdept

कल का मौसम, 05 जुलाई 2025: भारत मौसम विभाग (IMD) ने 05 जुलाई 2025 को देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. कई इलाकों में तो बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और यूपी के कई इलाकों में मूसलधार बारिश हो सकती है. खासतौर पर हिमाचल और उत्तराखंड में भूस्खलन और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा है. बारिश के साथ गर्जन और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) भी चल सकती हैं.

ये भी पढें: ओडिशा सरकार ने मौसम संबंधी जानकारी की बेहतर उपलब्धता के लिए स्काईमेट के साथ किया समझौता

05 जुलाई 2025 का मौसम पूर्वानुमान

मध्य भारत में भारी बारिश का दौर जारी

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी है. पूर्वी मध्य प्रदेश में तो 4 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश (21 सेमी या उससे अधिक) हुई थी, और 5 जुलाई को भी मौसम बिगड़ा रह सकता है.

पूर्वी भारत में भी भीगने के पूरे आसार

झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. IMD ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

पश्चिमी भारत में अलर्ट

कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 6 और 7 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में भी कल भारी बारिश के आसार हैं. अगर आप इन क्षेत्रों में हैं तो घर से बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट जरूर साथ रखें.

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत की स्थिति

तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी है.