
MP Shivani Viral Video: मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली शिवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने गांव की कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़कों को लेकर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि एक साल पहले जब उन्होंने गांव की टूटी सड़क का वीडियो बनाया था, तब नेताओं ने वादा किया था कि जल्द ही सड़क बनवा दी जाएगी. लेकिन एक साल बीत गया, हालात नहीं बदले. अब शिवानी नौ महीने की गर्भवती है और फिर से वीडियो जारी कर पूछ रही है. "गांव में एंबुलेंस नहीं आ सकती, अगर इमरजेंसी आ गई तो क्या मुझे ट्रैक्टर से अस्पताल जाना पड़ेगा?"
शिवानी ने आगे कहा, ''यह सिर्फ एक महिला की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे ग्रामीण भारत की आवाज है. जहां वादे तो किए जाते हैं, लेकिन सड़क नहीं बनती.''
गर्भवती शिवानी की गुहार
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) July 4, 2025
सड़क की हालत बेहद खराब
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क की हालत बेहद खराब है और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं वहां तक नहीं पहुंच पाती हैं. शिवानी ने पिछले साल भी सरकार से सड़क बनवाने की अपील की थी. नेताओं ने आश्वासन तो दिया, लेकिन 2025 तक भी स्थिति जस की तस है. गांव में न तो सड़क है और न ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र. ऐसे में गर्भवती महिलाओं या बीमार लोगों के लिए अस्पताल पहुंचना चुनौती बन जाता है.
ग्रामीण भारत की सच्चाई उजागर
शिवानी की कहानी ग्रामीण भारत की एक बड़ी सच्चाई को उजागर करती है. देश की करीब 65 फीसदी आबादी गांवों में रहती है, लेकिन सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं आज भी कई जगहों पर नहीं पहुंच पाई हैं. सरकार की ओर से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन दूरदराज के गांवों को आज भी इनका लाभ नहीं मिल पाया है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कई लोगों ने सरकार की विकास नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार के 20 साल के शासन के बाद भी गांव में सड़कें नहीं बन पाईं, तो इसे विकास नहीं कहा जा सकता.
सुविधाओं के बेहतर बनाने की जरूरत
अब जरूरत है प्रशासनिक जागरूकता की, ताकि शिवानी जैसी महिलाएं न सिर्फ सुरक्षित मां बन सकें, बल्कि देश के गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें. शिवानी की अपील सिर्फ एक मां की चिंता नहीं, बल्कि पूरे ग्रामीण भारत की आवाज है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.