
भोपाल, 3 जुलाई : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में अचानक टेंट के गिरने से भगदड़ की स्थिति बन गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर है.
जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग गुरुवार सुबह बागेश्वर धाम पहुंचे थे. आरती के दौरान बारिश हो रही थी, इसलिए लोगों ने बचने के लिए टेंट का सहारा लिया. सभी लोग एक स्थान पर टेंट के नीचे जमा हो गए. इस दौरान टेंट का कुछ हिस्सा गिर गया. टेंट गिरने से हुए हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद सभी को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है. मृतक की पहचान श्यामलाल कौशिक के तौर पर हुई है. श्यामलाल कौशिक अपने परिजनों के साथ उत्तर प्रदेश के गोंडा से बागेश्वर धाम दर्शन करने आए थे. यह भी पढ़ें : लापरवाही से वाहन चलाने वाले व्यक्ति की मौत पर बीमा कंपनी मुआवजा देने की उत्तरदायी नहीं: न्यायालय
Chhatarpur, Madhya Pradesh: A tent collapse at Bageshwar Dham in Garha village killed one devotee and injured 3-4 others. The deceased, Shyamlal Kaushal from Ayodhya, was struck by a metal angle. His family members were injured and hospitalized. Police have initiated an… pic.twitter.com/0aEUbGs4JW
— IANS (@ians_india) July 3, 2025
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 4 जुलाई को जन्मदिन है. इस अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. श्यामलाल भी अपने परिजनों के साथ यहां आए थे. श्यामलाल के परिजनों की मानें तो बारिश से बचने के लिए जब उन्होंने टेंट का सहारा लिया, तो लोहे का एक एंगल उनके सिर पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई.