Bageshwar Dham Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा हुआ. इस बार, धर्मशाला की ढाबे दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. यह हादसा भारी बारिश के कारण हुआ, जब बागेश्वर धाम में ढाबे की दीवार गिर गई.
बागेश्वर धाम में हादसे में एक महिला की मौत
हादसे को लेकर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) आरपी गुप्ता ने बताया, "हमें एक शव और 10 घायल लोग अस्पताल में लाए गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. जरूरत पड़ने पर यदि किसी की तबियत नाजूक लगी तो आगे के लिए रेफर किया जायेगा. Bageshwar Dham Accident: एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से बड़ा हादसा, एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल; धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने आए थे भक्त; VIDEO
बागेश्वर धाम में फिर हादसा
मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में 5 दिन पहले एक हादसा हुआ था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। अब यहां दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट... pic.twitter.com/MryLkskjy8
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) July 8, 2025
इससे पहले 3 जुलाई को हादसा
इससे पहले, 3 जुलाई को बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. यह हादसा भी भारी बारिश के दौरान हुआ था.मृतक की पहचान श्यामलाल कौशिक के तौर पर हुई थी.
पुलिस ने एक महिला की मौत की पुष्टि की
पुलिस के मुताबिक, बागेश्वर धाम के पास स्थित एक ढाबे पर श्रद्धालु रुके हुए थे. इसी दौरान सुबह ढाबे की छत गिर गई, जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है.













QuickLY