
Moradabad Shocker: यूपी के मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जहां कटघर थाना क्षेत्र में बाइक शोरूम के गेट के नीचे दबने से एक सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, बाइक शोरूम का भारी भरकम लोहे का गेट खुलते वक्त अचानक अपनी जगह से ढीला होकर नीचे गिर गया. इस दौरान 45 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रविंद्र गेट को पकड़कर खड़ा था, जिससे पूरा भार उसके ऊपर आ गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि गेट गिरते ही रविंद्र जमीन पर दब गया और मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन चंद सेकेंड में ही उसकी सांसें थम गईं.
गेट गिरने की आवाज और अफरा-तफरी में आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ये भी पढें: Uttar Pradesh: मुरादाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की और उसके पिता से मारपीट
मुरादाबाद में बाइक शोरूम का गेट गिरा
🚨मुरादाबाद : गेट के नीचे दबा सिक्योरिटी गार्ड, मौत🚨
📹 पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
🕵️♂️ f="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://www.linkedin.com/cws/share?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocial-viral%2Fin-moradabad-the-gate-of-a-bike-showroom-became-death-it-fell-on-the-security-guard-while-opening-it-he-died-in-agony-2681591.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">