Moradabad Shocker: यूपी के मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जहां कटघर थाना क्षेत्र में बाइक शोरूम के गेट के नीचे दबने से एक सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, बाइक शोरूम का भारी भरकम लोहे का गेट खुलते वक्त अचानक अपनी जगह से ढीला होकर नीचे गिर गया. इस दौरान 45 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रविंद्र गेट को पकड़कर खड़ा था, जिससे पूरा भार उसके ऊपर आ गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि गेट गिरते ही रविंद्र जमीन पर दब गया और मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन चंद सेकेंड में ही उसकी सांसें थम गईं.
गेट गिरने की आवाज और अफरा-तफरी में आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ये भी पढें: Uttar Pradesh: मुरादाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की और उसके पिता से मारपीट
मुरादाबाद में बाइक शोरूम का गेट गिरा
🚨मुरादाबाद : गेट के नीचे दबा सिक्योरिटी गार्ड, मौत🚨
📹 पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
🕵️♂️ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
🏍️ बाइक शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड था रविन्द्र
📍 थाना कटघर क्षेत्र का है मामला#Moradabad #SecurityGuardDeath #CCTVFootage @moradabadpolice pic.twitter.com/dxxsFyGGqk
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 4, 2025
आखिर कैसे हुआ हादसा?
इस हादसे के बाद शोरूम कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कटघर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही और तकनीकी खराबी का लग रहा है. शोरूम प्रबंधन से गेट के रखरखाव और स्थापना से संबंधित जानकारी मांगी गई है.
रविंद्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों ने शोरूम प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.
सुरक्षा मानकों को लेकर लापरवाही
स्थानीय लोगों का कहना है कि शोरूम जैसी जगहों पर जहां रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है, वहां सुरक्षा मानकों को लेकर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. गेट जैसे भारी उपकरणों की नियमित जांच और रखरखाव बेहद जरूरी है. अगर समय रहते गेट की खराबी को ठीक कर दिया जाता तो आज एक जान बच सकती थी.
पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और शोरूम मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. देखना यह है कि प्रशासन और प्रबंधन इस दुखद घटना से क्या सबक लेता है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है.











QuickLY