
Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' (#SitaareZameenPar) ने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 6.67 करोड़, शनिवार को 12.55 करोड़, रविवार को 14.60 करोड़, सोमवार और मंगलवार को 3.75-3.75 करोड़, बुधवार को 2.70 करोड़ और गुरुवार को 2.43 करोड़ का कारोबार किया. इस तरह दूसरे हफ्ते में कुल 46.45 करोड़ का कलेक्शन हुआ, जिससे फिल्म का कुल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 134.91 करोड़ पहुंच गया है.
पहले हफ्ते में फिल्म ने 88.46 करोड़ की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है कि #MetroInDino और #JurassicWorldRebirth जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज के बावजूद 'सितारे ज़मीन पर' ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह आमिर खान की स्टार पावर और दमदार कंटेंट का नतीजा है, जिसने फिल्म को लगातार दर्शकों की पसंद बनाए रखा है.
Sitaare Zameen Par का कारोबार:
View this post on Instagram
फिल्म की सफलता से यह भी साबित होता है कि दर्शक आज भी दिल से जुड़ी कहानियों को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ और मजबूत हुई है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो 'सितारे ज़मीन पर' आने वाले हफ्तों में 150 करोड़ का आंकड़ा भी आसानी से पार कर सकती है.