
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 2nd Test Match 2025 Day 3 Live Score Update: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे. आज तीसरे दिन का खेल जारी हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 3 Live Score Update: इंग्लैंड की टीम का सातवां विकेट गिरा, क्रिस वोक्स 5 रन बनाकर आउट
बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया. जैमी स्मिथ ने इंग्लैंड की तरफ से टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा है. यह अनोखा कारनामा जैमी स्मिथ ने महज 80 गेंदों में ही कर दिखाया. जैमी स्मिथ की पारी इसलिए खास रही, क्योंकि जैमी स्मिथ जब बल्लेबाजी करने आए, तब इंग्लैंड ने सिर्फ 84 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
बता दें कि सरे में जन्मे 24 साल के जैमी स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से जैमी स्मिथ को साल 2023 में इंग्लैंड के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला. जैमी स्मिथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हैं.
काफी छोटी उम्र से ही जैमी स्मिथ क्रिकेट में अनोखा कारनामा करने लगे थे. जब जैमी स्मिथ केवल 12 साल के थे, तब ही उन्हें अपने 5 साल से सीनियर खिलाड़ियों के साथ अंडर-17 में खेलने का मौका मिलने लगा. इसके बाद जैमी स्मिथ ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान जैमी स्मिथ चट्टोग्राम में टेस्ट मैच में 90 और 104 रनों की पारी खेली.
इसके बाद जैमी स्मिथ ने साल 2019 में एमसीसी आल स्टार स्क्वॉड टीम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इस मैच में जैमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन जड़ दिए थे. इसी साल जैमी स्मिथ ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया था. साल 2022 में जैमी स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया. इस दौरान जैमी स्मिथ ने 234 रनों की पारी खेली.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद जैमी स्मिथ को इंग्लैंड लॉयंस टीम में मौका मिला. जैमी स्मिथ ने लॉयंस के लिए सबसे तेज शतक जड़ दिया था. जैमी स्मिथ ने सिर्फ 71 गेंदों में शतक जड़ा था. इसके बाद साल 2024 में जैमी स्मिथ को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. जैमी स्मिथ ने डेब्यू मैच पर 70 रन जड़ दिए. इसके बाद अगले सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ जैमी स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ा.
कुछ ऐसा रहा हैं जैमी स्मिथ का करियर
जैमी स्मिथ ने अब तक इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 13 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान जैमी स्मिथ ने टेस्ट में चार अर्धशतक और दो शतक लगा चूके हैं. टेस्ट क्रिकेट में जैमी स्मिथ ने अबतक 800 से ज्यादा रन बनाए हैं. जैमी स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 73 मैचों में 11 शतक की बदौलत 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.