
नयी दिल्ली, 29 जून: सोशल मीडिया पर एक खबर खूब तेजी से फैल रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार 'फ्री लैपटॉप योजना 2025' के तहत छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है. वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घूम रहे इस मैसेज में लिखा है. "सरकार 2025 के लिए पढ़ाई में मदद करने के लिए देश भर के सभी लोगों को मुफ्त लैपटॉप देगी. उन सफल छात्रों का हिस्सा बनें जिन्हें बेहतर पढ़ाई में मदद के लिए लैपटॉप मिलेगा."
इस पोस्ट में एक संदिग्ध लिंक भी है. ये लिंक खुद को सरकारी वेबसाइट बता रहा है और यूजर्स से इस तथाकथित लैपटॉप योजना के लिए अपनी योग्यता जांचने को कह रहा है.
Free Laptops Anyone⁉️
A message is being circulated on WhatsApp with a link claiming that the central government is providing free laptops to students. #PIBFactCheck
❌This message is #fake and the URL is fraudulent.
🚫 Do NOT click on suspicious links.
▶️Always VERIFY… pic.twitter.com/nfXNYSrFlV
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 29, 2025
फर्जी है मैसेज
हालांकि, केंद्र सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेकिंग संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस दावे को गलत बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में साफ किया. "मुफ्त लैपटॉप चाहिए किसी को? वॉट्सऐप पर एक लिंक के साथ एक मैसेज घूम रहा है. इसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है. यह मैसेज फर्जी है और यूआरएल धोखाधड़ी वाला है. संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. जानकारी हमेशा आधिकारिक सूत्रों से वेरिफाई करें."
क्या सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है? PIB फैक्ट चेक ने फर्जी वॉट्सऐप मैसेज का किया पर्दाफाश
पीआईबी से मैसेज कैसे वेरिफाई करें
नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी संदिग्ध दावे को वेरिफाई करने के लिए https://factcheck.pib.gov.in पर जाएं. या वॉट्सऐप पर +91 8799711259 पर या pibfactcheck@gmail.com पर ईमेल के जरिए पीआईबी फैक्ट चेक को मैसेज भेजें. आधिकारिक अपडेट और स्पष्टीकरण नियमित रूप से https://pib.gov.in पर भी पोस्ट किए जाते हैं.
सावधान रहें और सरकारी योजनाओं के नाम पर होने वाले ऑनलाइन घोटालों का शिकार होने से बचें.