पीएम मोदी ने लॉन्च की खास इनवेस्टमेंट स्कीम, रोजाना 1.25 लाख का मुनाफा? जानिए इस Deepfake Video का असली सच

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास निवेश योजना शुरू की है. इस योजना के तहत ₹21,000 निवेश करके रोजाना ₹1.25 लाख तक कमाने का वादा किया जा रहा है. वीडियो में खुद पीएम मोदी इस योजना का प्रचार करते दिखाए गए हैं, जिसके चलते कई लोगों ने इसे सच मान लिया. लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. PIB Facts चेक ने इस वीडियो को फर्जी और डिजिटली एडिटेड (Deepfakes) बताया है.

सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की गई है और न ही पीएम मोदी का इससे कोई लेना-देना है.

ये भी पढें: Fact Check: क्या निर्मला सीतारमण ने 21,000 रुपये के निवेश पर 15 लाख रुपये का मासिक आय का वादा करने वाले निवेश प्लेटफॉर्म की घोषणा की? PIB ने वायरल खबर का किया पर्दाफाश

वायरल वीडियो में PM मोदी की स्कीम बताकर किया जा रहा फ्रॉड

आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश

कोविड-19 के बाद भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है और इसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं. आजकल जालसाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बना रहे हैं, जिससे आम आदमी के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है.

क्या कहती है PIB की सलाह?

सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक एजेंसी PIB ने स्पष्ट किया है कि यह योजना पूरी तरह से फर्जी है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निवेश या सरकारी योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी जानकारी सरकारी वेबसाइट (Mygov.in) से जरूर चेक कर लें. इसके अलावा फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज से सावधान रहें, भले ही वे सरकारी लोगो का इस्तेमाल क्यों न कर रहे हों.

सतर्क रहें, धोखाधड़ी से बचें

लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अनजान या असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें. किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी या बैंकिंग जानकारी साझा न करें. किसी भी योजना की सच्चाई जानने के लिए @PIBFactCheck जैसे आधिकारिक हैंडल को फॉलो करें.