UltraTech, Dalmia Cements CCI Notice: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सीमेंट इंडस्ट्री में संभावित गड़बड़ी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. सीसीआई ने UltraTech Cement, Dalmia Bharat Cement और Shree Digvijay Cement को नोटिस जारी कर वित्तीय दस्तावेज और इनकम टैक्स रिकॉर्ड जमा करने के आदेश दिए हैं. UltraTech Cement ने हाल ही में दक्षिण भारत की प्रमुख कंपनी India Cements का अधिग्रहण किया है. सीसीआई के निर्देश के मुताबिक, UltraTech को अब अपनी सहायक कंपनी India Cements के वित्तीय दस्तावेज वित्त वर्ष 2015 से 2019 तक जमा कराने होंगे.
वहीं, Dalmia Bharat और Shree Digvijay Cement को FY2011 से FY2019 तक के दस्तावेज आठ सप्ताह के भीतर जमा करने होंगे.
ये भी पढें: सीमेंट की बिक्री मात्रा मई में नौ प्रतिशत बढ़ी, कीमतों में आठ प्रतिशत का उछाल: इक्रा
सीमेंट कंपनियों पर टेंडरों में मिलीभगत का आरोप
यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद शुरू हुई जिसमें ONGC ने सीमेंट कंपनियों पर टेंडरों में मिलीभगत (कार्टेल बनाने) का आरोप लगाया था. इसके बाद 18 नवंबर 2020 को सीसीआई ने अपनी जांच शाखा डायरेक्टर जनरल (DG) को जांच का निर्देश दिया था.
सीसीआई को 18 फरवरी 2025 को जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें यह पाया गया कि UltraTech की सहायक कंपनी India Cements, Dalmia Bharat और Shree Digvijay Cement ने एक बिचौलिए उमाकांत अग्रवाल के साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया.
पिछले 5 सालों के फाइनेंशियल रिकॉर्ड भी मांगे
इस रिपोर्ट के आधार पर सीसीआई ने 26 मई 2025 को चार पन्नों का आदेश जारी कर इन कंपनियों को उनके विक्रय से प्राप्त आय और उस समय के लेनदेन से जुड़ी जानकारियां भी देने को कहा है.
इसके अलावा, सीसीआई ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से भी व्यक्तिगत रूप से पिछले पांच सालों के फाइनेंशियल रिकॉर्ड और इनकम टैक्स दस्तावेज मांगे हैं, साथ ही उन्हें जांच रिपोर्ट पर आधिकारिक जवाब देने को भी कहा है.
धारा 45 के तहत हो सकती है कार्रवाई
अगर कंपनियां समय पर दस्तावेज नहीं देतीं या फिर अधूरी या गलत जानकारी देती हैं, तो उन पर प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 45 के तहत कार्रवाई हो सकती है, जिसमें जुर्माना और अन्य दंड का प्रावधान है.
बता दें, दिसंबर 2024 में UltraTech ने India Cements में 32.72% की हिस्सेदारी खरीदी थी और पहले से मौजूद 22.77% के साथ अब वह कंपनी की प्रमोटर बन चुकी है.













QuickLY