
Sarzameen Trailer Out:धर्मा प्रोडक्शंस और स्टार स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी फिल्म ‘सरज़मीन’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में पृथ्वीराज, काजोल और डेब्यू कर रहे इब्राहिम अली खान अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जुलाई से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी. ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स, इमोशनल मोमेंट्स और रोमांच से भरपूर कहानी की झलक दिखती है. फिल्म की टैगलाइन “यहां हर फैसला एक कुर्बानी है, देश की या अपनों की… कुछ ऐसी सरज़मीन की कहानी है” दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा देती है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे देशभक्ति और परिवार के बीच खड़े नायक को मुश्किल फैसलों का सामना करना पड़ता है. काजोल का सशक्त अभिनय, पृथ्वीराज की इंटेंस प्रेज़ेंस और इब्राहिम अली खान का डेब्यू परफॉर्मेंस, तीनों की केमिस्ट्री और टकराव कहानी को और दिलचस्प बनाते हैं. फिल्म का निर्देशन कायोज़ ईरानी ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर हैं करण जौहर, हिरू जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता और स्टार स्टूडियोज़.
देखें ‘सरज़मीन’ का ट्रेलर:
निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘सरज़मीन’ 25 जुलाई 2025 से सिर्फ JioHotstar पर स्ट्रीम की जाएगी. इस इमोशनल थ्रिलर से दर्शकों को ना सिर्फ एंटरटेनमेंट की उम्मीद है बल्कि एक सशक्त और संवेदनशील कहानी की भी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सरज़मीन’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना पाएगी या नहीं. फिलहाल, ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता को ज़रूर बढ़ा दिया है.