
FACT CHECK: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, उद्योगपति गौतम अडानी की बर्थडे पार्टी में नजर आए. यह दावा 26 जून को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने किया था, जिसमें वीडियो के साथ लिखा गया, "24 जून को राहुल गांधी, गौतम अडानी की बर्थडे पार्टी में नजर आए." इस पोस्ट को देखकर कई लोगों को हैरानी हुई, क्योंकि कांग्रेस लंबे समय से अडानी और अंबानी के खिलाफ तीखा रुख अपनाए हुए है. लेकिन जब इस वीडियो की जांच की गई, तो हकीकत कुछ और ही निकली.
अडानी की बर्थडे पार्टी में नजर आए राहुल गांधी?
View this post on Instagram
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
जांच के दौरान पता चला कि ये वीडियो 2022 का है और इसमें राहुल गांधी नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक क्लब में दिख रहे हैं. वीडियो को India Today और Times Now ने भी मई 2022 में कवर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी अपने एक नेपाली दोस्त सुमनिमा उदास की शादी में शरीक होने काठमांडू गए थे. उस दौरान वे एक प्राइवेट पार्टी में नजर आए थे.
इस वीडियो को उस वक्त भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई थी, जब BJP नेताओं कपिल मिश्रा और अमित मालवीय ने इसे शेयर कर सवाल उठाए थे.
कांग्रेस का पक्ष
कांग्रेस ने साफ कहा था कि राहुल गांधी एक निजी शादी समारोह में शामिल होने नेपाल गए थे, और यह किसी भी तरह से राजनीतिक या विवादास्पद नहीं है. तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने भी राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए कहा था कि ये वीडियो गलत ढंग से पेश किया जा रहा है.
नतीजा
जांच में यह साफ हो गया है कि वायरल वीडियो का गौतम अडानी की बर्थडे पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो पुराना है और इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ भी देखने के बाद उसे आंख बंद कर के सच मान लेना सही नहीं है.