Rahul Gandhi Viral Video: राहुल गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस ने शेयर की प्रकाश जावड़ेकर की शैम्पेन उड़ाती फोटो
प्रकाश जावड़ेकर और राहुल गांधी (Photo: Twitter)

शादी में शामिल होने नेपाल पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो खूब वायरल Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में वह एक क्लब में नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी इस पर तंज कस रही है. इस बीच राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस (Congress) ने कहा कि वे एक दोस्त की शादी में हिस्सा लेने गए हैं और शादी समारोह में जाना अब तक अपराध तो नहीं है. VIDEO: राहुल गांधी नेपाल के पब में पार्टी करते आए नजर, वीडियो वायरल होते ही BJP ने साधा निशाना.

अभी तक राहुल गांधी के इस वीडियो पर बीजेपी नेता और पार्टी समर्थक जमकर निशाना साध रहे थे लेकिन अब कांग्रेस ने बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) की तस्वीर शेयर की है जिसमें वे शैम्पेन की बोतल लिए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बीजेपी नेता शैम्पेन उड़ाते दिख रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के कई अन्य नेताओं की पार्टी करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर अचानक से दिखने लगी है.

बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर की तस्वीर 

राहुल गांधी पर बरसे बीजेपी के नेता

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट कर कहा है कि जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल एक नाइट क्लब में थे और जब उनकी पार्टी में घमासान छिड़ा है, तब भी वह वहीं हैं. उनमें निरंतरता है.

वायरल हो रहा है राहुल गांधी का वीडियो

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि रेग्युलर पार्टियां, छुट्टियां, निजी विदेश यात्राएं यह देश के लिए कोई नई बात नहीं हैं. एक आम नागरिक के तौर पर कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन जब एक सांसद, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का स्थायी मालिक जो दूसरों को उपदेश देता है .....

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अभी तो पार्टी बची हुई है. संकट पार्टी पर है परिवार पर नहीं. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान जल रहा है लेकिन राहुल गांधी पार्टी कर रहे हैं. राहुल पार्ट टाइम राजेनता नहीं है बल्कि पार्टी टाइम राजनेता हैं.