COVID-19 Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में एक दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में  पाए गए 6218 नए केस, 51 की हुई मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits ANI)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) दूसरे अन्य राज्यों की तरह कुछ हद तक काबू पा लिया था. लेकिन पिछले चार दिन से राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि आज से चार दिन पहले 19 फरवरी को करीब तीन महीने बाद एक बार फिर से कोविड-19 के मामले अचानक से बढ़कर 6 हजार पहुंच गए. जिसके बाद राज्य सरकार मुंबई, पुणे, अमरावती समेत कई जिलों में प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए. वहीं चौथे दिन में सोमवार को कोरोना के मामलों में कमी देखी गई. उस दिन राज्य में 5,210 नए केस पाए गए. मंगलवार को पांचवे दिन एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Helth Dept) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6218 मामले पाए गए. 51 मरीज की मौत हुई. 5869 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 21,12,312 हो गए है. वहीं इस महामारी से अब तक 20,05,851 मरीज ठीक हुए, 51,857 लोगों की जान गई, एक्टिव केस 53,409 हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में तीन दिन बाद COVID-19 के मामलों में आई कमी, 5,210 नए केस दर्ज

महाराष्ट्र में आज पाए गए कोरोना के मामलों में विदर्भ के अकोला मंडल में सबसे ज्यादा 1392 मामले सामने आए. जबकि मुंबई मंडल में 1250 मामलों की पुष्टि हुई है. अकोला मंडल में अमरावती, यवतमाल, बुलढाना, वाशिम और अकोला जिले आते हैं. यह महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए केंद्र के तौर उभर रहा है. पुणे मंडल में भी मुंबई मंडल से अधिक मामले सामने आए हैं. यहां मंगलवार को 1288 लोगों के संक्रमित होने का पता चला है. जिसके बाद पुणे मंडल में कोरोना के कुल मामले बढ़कर  5,17,760 पहुंच गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,716 हो गई है.

.बता दें कि महाराष्ट्र में पांच दिन पहले यानी 19 फरवरी शुक्रवार के दिन 6000 हजार कोरोना के मामले पाए गए. उसके दूसरे दिन शनिवार को 6,281 मामले और रविवार को 6971 मामले पाए गये, वहीं चौथे दिन कोरोना के मामलों में कमी पाई गई और 5,210 केस पाए गए. लेकिन पांचवे दिन कोरोना के मामले के एक बार फिर बढ़ने के बाद 6218 केस दर्ज की गई. (इनपुट एजेंसी के साथ)