VIDEO: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दर्दनाक हादसा! इंद्रावती नदी में नहाने गए 6 मासूम डूबे, गांव में पसरा मातम
Photo- @Deepikasingh043/X

Gadchiroli River Accident: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां तेलंगाना सीमा से सटे मेडीगड्डा जलाशय के पास इंद्रावती नदी में नहाने गए छह बच्चे डूब गए. यह दर्दनाक घटना शनिवार शाम को सिरोंचा तालुका की सीमा पर हुई. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी बच्चे तेलंगाना के रहने वाले थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्चे रोज की तरह गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गए थे, लेकिन अचानक तेज बहाव में फंस गए और देखते ही देखते गहराई में समा गए.

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और पुलिस तुरंत वहां पहुंचे.

ये भी पढें: गढ़चिरौली में फडणवीस की मौजूदगी में एक करोड़ रुपये के इनामी 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दर्दनाक हादसा

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से तेलंगाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. शनिवार रातभर नदी में तलाश जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई. रविवार सुबह फिर से बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोगों की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

इलाके में शोक का माहौल

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नदी किनारे जमा लोगों की आंखें भी नम हो गईं. बरसात की वजह से इंद्रावती और गोदावरी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे बहाव तेज हो गया है और यही बच्चों के बहने का कारण बना.