WhatsApp Crypto Feature by Novi: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने इस हफ्ते कहा कि वह एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूएस यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का उपयोग करके पैसे भेजने की अनुमति देगा. व्हाट्सऐप की यह नई पेमेंट सर्विस इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में दुनियाभर में डिजिटल मुद्राओं का चलन बढ़ जाएगा. Cryptocurrency Bill: निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा- क्रिप्टोकरेंसी एक जोखिम भरा क्षेत्र है, सरकार जल्द पेश करेगी बिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप का क्रिप्टो फीचर Novi द्वारा संचालित किया जाएगा, जो हाल ही में व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा (Meta) (पहले फेसबुक थी) के स्वामित्व वाला डिजिटल वॉलेट है. इसकी मदद से लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पैसे भेज सकते हैं. कंपनी ने छह सप्ताह पहले ग्वाटेमाला (Guatemala) और अमेरिका में कुछ चुनिंदा यूजर्स के बीच नोवी (Novi) की टेस्टिंग शुरू की है. जल्द ही व्हाट्सएप का नया क्रिप्टो फीचर अमेरिका में कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
There's a new way to try the @Novi digital wallet. Starting today, a limited number of people in the US will be able to send and receive money using Novi on @WhatsApp, making sending money to family and friends as easy as sending a message. 💸💬 pic.twitter.com/dGz3lejri7
— Stephane Kasriel (@skasriel) December 8, 2021
उल्लेखनीय है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी के संभावित दुरूपयोग को देखते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग काफी समय से हो रही है. हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. हाल ही में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में मांग की कि देश में डिजिटल मुद्रा क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि ‘ब्लॉकचेन’ प्रौद्योगिकी पर आधारित इन क्रिप्टोकरेंसी के दुरुपयोग को रोक पाना असंभव है क्योंकि इस प्रौद्योगिकी का कोई मालिक नहीं होता. वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा कि देश में क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी दिए जाने पर केंद्रीय बैंक धन आपूर्ति और मुद्रास्फीति प्रबंधन पर नियंत्रण खो सकता है.