
Shivrajyabhishek Sohala Marathi Wishes: मराठा साम्राज्य के संस्थापक, महान शासक और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने एक स्वतंत्र मराठा साम्राज्य की स्थापना के लिए बीजापुर के आदिलशाही और मुगल साम्राज्य के खिलाफ जंग लड़ी थी. मराठा साम्राज्य की स्थापना के सपने को साकार करने वाले वीर शिवाजी महाराज का राजा के तौर पर राज्याभिषेक 6 जून 1674 को हुआ था. इस ऐतिहासिक तिथि पर शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक करते हुए उन्हें राजा के रूप में ताज पहनाया गया था, जिसे शिवाजी महाराज राज्याभिषेक दिवस (Shivaji Maharaj Rajyabhishek Diwas) या शिवराज्याभिषेक दिवस (Shivrajyabhishek Diwas) के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं हिंदू पंचांग के हिसाब से ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रायगढ़ किले में शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक संपन्न हुआ था.
राज्याभिषेक के बाद शिवाजी महाराज को छत्रपति की उपाधि मिली और वे छत्रपति कहलाए. इस ऐतिहासिक दिन को छत्रपति शिवाजी महाराज के रायगढ़ किले में शिवराज्याभिषेक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके साथ ही इस उत्सव को महाराष्ट्र में हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में आप इस खास अवसर पर मराठी के इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए शिवराज्याभिषेक दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा कह सकते हैं.





राज्याभिषेक के बाद शिवाजी महाराज को छत्रपति की उपाधि मिली जिसका अर्थ है संप्रभु और सर्वशक्तिमान. शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के लिए विशेष रूप से 32 मन सोने का एक सिंहासन बनवाया गया था. अपने राज्याभिषेक के बाद, शिवाजी महाराज ने शिवशाक् नामक एक नए युग की शुरुआत की. इनके शासन काल में उन्होंने दो मुद्राए, शिवराय और मान बनाईं. इतना ही नहीं उन्होंने प्रशासन के लिए मराठी भाषा का इस्तेमाल भी किया.
गौरतलब है कि मराठा साम्राज्य की नींव रखने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने एक अनुशासित सेना और एक सुव्यवस्थित प्रशासनिक निकाय की मदद से एक कुशल और प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया. हालांकि स्वराज्य को एक संप्रभु स्वतंत्र राज्य के रूप में सार्वभौमिक मान्यता दिलाने के लिए शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक आवश्यक था, इसलिए उनका राज्याभिषेक किया गया और वे शिवाजी महाराज से छत्रपति शिवाजी महाराज बन गए. छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक भारत के इतिहास की एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना थी.