
Monalisa Traditional Look: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपने हर अंदाज़ से सुर्खियां बटोरती हैं. कभी ग्लैमरस तो कभी ट्रेडिशनल – मोनालिसा का हर रूप उनके फैंस को दीवाना बना देता है. इस बार एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस देसी लुक में मोनालिसा ने सिंपल yet एलिगेंट स्टाइल को अपनाया है. उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज़, न्यूड मेकअप, और ट्रेडिशनल झुमके के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. माथे की छोटी सी बिंदी और हल्का सा स्माइल उनके व्यक्तित्व को और भी निखारता है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में #judwaajaal और #hungamaott जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की ओर इशारा कर रहे हैं.
मोनालिसा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. कोई उन्हें “क्लासी क्वीन” कह रहा है तो कोई “देसी दीवा”. तस्वीरें कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई हैं और लाइक्स की बारिश हो रही है.
मोनालिसा का देसी अवतार:
View this post on Instagram
मोनालिसा का यह लुक इस बात का सबूत है कि सादगी में भी गजब की खूबसूरती होती है. उनके ट्रेडिशनल लुक ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह सिर्फ फैशन की नहीं, दिलों की भी रानी हैं.